Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने एक कविता लिखी है, बचपन के सुनहरे पल को शब्

मैंने एक कविता लिखी है,

बचपन के सुनहरे पल को
 शब्दों की रंगरेलियो से बिखेरते हुए 
मैंने इक कविता लिखी है,,,।
पहली मोहब्बत की रूहानी जिस्मान चाहत को
 मैंने जज्बातों के जरिए व्यक्त किया है
मैंने इक कविता लिखी है,,,।
अतीत के एहसासों को
 अतीत के सिखों को 
अतीत के इतिहास को
 मैंने कागजी दस्तावेज में संजोकर रखा है 
मैंने इक कविता लिखी है,,,।।।
 जीवन के हर एहसासों को शब्दों की माला में
 पिरो कर हार जीत के रूप में 
मैंने अपनी जीवन गाथा लिखी है
 मैंने इक कविता लिखी है,,‌।।
कविता प्रेमियों को कविता
 दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं,,,।

©dilki feeling143 #potery 
#poteryday
#flowers
मैंने एक कविता लिखी है,

बचपन के सुनहरे पल को
 शब्दों की रंगरेलियो से बिखेरते हुए 
मैंने इक कविता लिखी है,,,।
पहली मोहब्बत की रूहानी जिस्मान चाहत को
 मैंने जज्बातों के जरिए व्यक्त किया है
मैंने इक कविता लिखी है,,,।
अतीत के एहसासों को
 अतीत के सिखों को 
अतीत के इतिहास को
 मैंने कागजी दस्तावेज में संजोकर रखा है 
मैंने इक कविता लिखी है,,,।।।
 जीवन के हर एहसासों को शब्दों की माला में
 पिरो कर हार जीत के रूप में 
मैंने अपनी जीवन गाथा लिखी है
 मैंने इक कविता लिखी है,,‌।।
कविता प्रेमियों को कविता
 दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं,,,।

©dilki feeling143 #potery 
#poteryday
#flowers