नासूर बन गये है वो लम्हे जो उनके संग गुजारे थे आज वो ही घाव देते है जो कभी सबसे ज्यादा प्यारे थे बेइंतहा मोहब्बत में दर्द भी बेतहाशा होता है तब जब किसी और के सपने सजाये वो जो कभी सिर्फ हमारे थे वो किसी और किसी और से मिलके आ रहे हैं #beinteha #betahasha #maun #dard #yqbaba #yqdidi