Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो उन नन्हे हाथो से जिन्होंने जोर से थामा मुझे जब

वो उन नन्हे हाथो से 
जिन्होंने जोर से थामा मुझे
जब भी बादलो की 
गड़गड़ाहट ने था,डराया उसे।
हाँ उन नन्हे कदमों से 
उसने अकेले नही चलना सीखा, 
उसने मुझे मुझसे मिलाया ,और 
मुझे मेरी ही नज़रो में गिरने ना दिया।
वो मेरी प्रेरणा ही नही,दुनिया भी है ।
वो बेटी ही नही, मेरी शक्ति भी है । कभी कभी प्रेरणा बाहर से नही, हमे अपनो से मिलती है। 
#प्रेरणा #QandA #nojoto
वो उन नन्हे हाथो से 
जिन्होंने जोर से थामा मुझे
जब भी बादलो की 
गड़गड़ाहट ने था,डराया उसे।
हाँ उन नन्हे कदमों से 
उसने अकेले नही चलना सीखा, 
उसने मुझे मुझसे मिलाया ,और 
मुझे मेरी ही नज़रो में गिरने ना दिया।
वो मेरी प्रेरणा ही नही,दुनिया भी है ।
वो बेटी ही नही, मेरी शक्ति भी है । कभी कभी प्रेरणा बाहर से नही, हमे अपनो से मिलती है। 
#प्रेरणा #QandA #nojoto