लग जा गले तू इस कदर से मुझसे की.., तू मुझमें और मैं तुझमें समा जाऊं..! आ "लग जा गले" से कुछ इस तरह से की.., मैं तेरी होके हक़ से सिर्फ तेरी हो जाऊं..! के लगाना मुझे अपने गले से कुछ ऐसे की.., मैं तेरी होके सिर्फ तुझमें ही खो जाऊं..! और उम्र भर के लिए तुझे ये इजाजत रहेगी.., के "लग जा गले" तू मुझसे बिना इजाजत लिए भी..! कुछ इस कदर से लगे हम दोनों एक-दूसरे के गले की, हर जनम में हम दोनों सिर्फ एक-दूसरे की बाहों के सहारे ही चाहें। ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 #dilkibaat #Nojoto #Ke #sath #लग_जा_गले #nojoto_hindi Vasudha Uttam Priya dubey Chandramukhi Mourya Bhagat Siya Pandey vks Siyag Sanju Singh