Nojoto: Largest Storytelling Platform

''वीरों के वीर थे जो हमारे ख़ातिर ख़ुद शूली चढ़ गए अप

''वीरों के वीर थे जो हमारे ख़ातिर ख़ुद शूली चढ़ गए
अपने लहू का कतरा-कतरा भारत के नाम लिख गए
ऐसे वीर-सपूतों को मेरा शत शत नमन जो अपना घर-भार
 सबकुछ भूलकर हमें आज़ाद करा गए और कैसे
मर-मिटते हैं अपने देश पर ये हमको सिखा गए"

©Bhawna soni
  #indipendenceday #indipendeceday2022