Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीदोकी दिवाली इस बार दिवाली पहली बार घर से को

उम्मीदोकी दिवाली 

इस बार दिवाली पहली बार घर से कोसो दूर है 
त्योहारो के दोर मे चढा खुशियो का हसीन नूर है 
एक परिवार से अलग दोस्तो बीच हम यहा भी खूब है 
जोरो शोरो के माहोल मे बस उदास आपनोके सूर है 


गुजर जाएगा यह वक्त भी 
हमेशा थोडी ना सक्त है 
पलट जाएगा कोरोना का तक्त भी 
यह कोनसा भगवान का भक्त है 


लोट आयेंगे वो दिन बस कुछ समय की है जरुरी दुरी 
छे फीट की दुरी को काट देगी कोसो फीट की मिठी सूरी 
त्योहारो के हसीन पलो मे कोई बात रात ना होगी अकेली 
जलेंगे उम्मीदोके दीप हर जगह रोशन होगी रात काली 
अपनोके बीच होगे जल्द सारे मिल बाट लेंगे खुशिया सारी 

Wish you all a very happy and prosperous 2020 Deepawali 🙏
®रामदास नरवाडे #festival #diwali #celebration #India
उम्मीदोकी दिवाली 

इस बार दिवाली पहली बार घर से कोसो दूर है 
त्योहारो के दोर मे चढा खुशियो का हसीन नूर है 
एक परिवार से अलग दोस्तो बीच हम यहा भी खूब है 
जोरो शोरो के माहोल मे बस उदास आपनोके सूर है 


गुजर जाएगा यह वक्त भी 
हमेशा थोडी ना सक्त है 
पलट जाएगा कोरोना का तक्त भी 
यह कोनसा भगवान का भक्त है 


लोट आयेंगे वो दिन बस कुछ समय की है जरुरी दुरी 
छे फीट की दुरी को काट देगी कोसो फीट की मिठी सूरी 
त्योहारो के हसीन पलो मे कोई बात रात ना होगी अकेली 
जलेंगे उम्मीदोके दीप हर जगह रोशन होगी रात काली 
अपनोके बीच होगे जल्द सारे मिल बाट लेंगे खुशिया सारी 

Wish you all a very happy and prosperous 2020 Deepawali 🙏
®रामदास नरवाडे #festival #diwali #celebration #India