Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं चल सकी किसी की चाल ये चार साल बेमिसाल वो झूँ

नहीं चल सकी किसी की चाल
ये चार साल बेमिसाल

वो झूँसी स्टेशन से आगे बढ़कर 
मन की ईश को जीवन में लाना
वो बाबा का मोहभंग और एकांतवास में जाना
वो 8338 वो कुछ नादान ग़लतियों का होना

नहीं चल सकी किसी की चाल
ये चार साल बेमिसाल

वो कुत्ते के डर का ज़हर में तब्दील हो जाना
वो हाथों को देखने वाला हुनर अब फाइल्स में घुस जाना
वो स्थायित्व और हम सबका प्रमोशन पाना

नहीं चल सकी किसी की चाल
ये चार साल बेमिसाल

अब पुष्पेश का इंतज़ार होना
वो बाबा की दाई लाने की चर्चा का बाज़ार गर्म होना
वो आपसे अधिक पौव्वा वालों का आपका कैरेक्टर असिसनेशन करने की नाकाम कोशिश करना

नहीं चल सकी किसी की चाल
ये चार साल बेमिसाल

पांचवें साल ज़हर का क्या बनेगा वाला रहस्य होना
वो आशिक़ मियाँ का भविष्य का क्या होना
इंतज़ार होगा बेबाक़ बिंदास जीवन में क्या बदलाव होगा का होना

नहीं चल सकी किसी की चाल
ये चार साल बेमिसाल

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET "
  #जीतकीनादानकलमसे #4yearsofjob #government #Job #seniorassistant #26Feb #2023