Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये एक बात उसे भी सताती तो होगी कभी  कभार ही

White ये एक बात उसे भी सताती तो होगी कभी 
कभार ही सही उसे मेरी याद आती तो होगी 
एक खुशनुमा सा लड़का गुमशुदगी का शिकार
कैसे हुआ ये ख्याल उसे भी रुलाता तो होगा 
और उसका लहजा मानो फूल कोई चमेली का 
उसकी आंखों में झील सी गहराई थी 
में महीनों बेचैन रहा था जब वो
पहली बार मुझे देख मुस्कुराई थी 
में उसके बाद ठीक से नहीं सोया कभी 
जब वो मुझसे पहली बार मिलने आई थी 
और यूं नहीं मैं उसे अपनी दुनिया कहता हु 
आकाश हमने साथ जीने कि 
नहीं मरने के कसमें खाई थी

©bird's
  #good_night  शायरी लव शायरी दर्द शायरी हिंदी 'दर्द भरी शायरी' शायरी वीडियो
dev8032424118781

bird's

New Creator

#good_night शायरी लव शायरी दर्द शायरी हिंदी 'दर्द भरी शायरी' शायरी वीडियो

99 Views