तेरे संग जीने के ----------------------- सितारों से चमकते एहसास आए हैं। तेरे संग जीने के ख़्वाब सजाये हैं। मुक़द्दर तेरा मेरा जुड़ सा गया है! जैसे रब से तुझे माँग कर लाए हैं। बेशक़ हम कभी मिल नहीं पाए हैं। तेरे साथ में फिर भी पल बिताए हैं। बन कर देखा है तेरा हमसाया मैंने! तेरे संग जीने के ख़्वाब सजाये हैं। जब भी तुमसे मेरी बात हो जाती है। तन्हाई के लम्हों की मात हो जाती है। मैं देखता हूँ जब आसमाँ के चाँद को! इस तरह तुमसे मुलाक़ात हो जाती है। ज़िन्दगी के ग़म हमने बहकाये हैं... तेरे संग जीने...... ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1033 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।