Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए उनके आंखों पर पड

अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए
उनके आंखों पर पड़े पर्दे हटाने के लिए
हमने लिखें हैं ये अल्फाज बताने के लिए
उनके आंखों पर पड़े पर्दे हटाने के लिए
अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए
यूं जालिम को तुम अपना तरफदार ना समझो
यू सियासी घरानों को तुम अपना वफादार ना समझो
ये आपको यूं ही लाचार बना रखेंगे
मंदिर मस्जिद में भेद करा रखेंगे
ये अपने बच्चों को ऊंचे ओहदे पे बिठा रखेंगे
हम सबको यूं ही मजबूर बेबस लाचार बना रखेंगे
यूं सियासी घरानों का पर अपना ना इतना ऐतबार जताओ
अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए वफादार बनाओ
उनको हर ओहदे का सलाहकार बनाओ
पंचर ना फूलों की उनसे ना कोई दुकान लगाओ
अपने बच्चों को तुम सब कलाम बनाओ
अपने बच्चों को तुम धोनी रोहित यूसुफ पठान बनाओ
अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए वफादार बनाओ
उनके पंचर ना फूलों की कोई दुकान लगाओ
उनके इरादों को लोहे की तरह मजबूत बनाओ
उनको मिल्खा कि तरह भागना भरपूर सिखाओ
अपने बच्चों को मंदिर मस्जिद में ना भेद सिखाओ
अपने बच्चों को हर मजहब के प्रति प्यार और स्नेह सिखाओ
अपने बच्चों को भारत की सभ्यता और संस्कृति बताओ
उनको टीपू सुल्तान और महाभारत की कहानी सुनाओ
अपने बच्चों को सब इंसान बनाओ इंसान बनाओ
इंसानियत की दौलत से सबको नवाजों
फिर जो चाहे वो बना दो पहले लाजिमी है इंसान बना दो
इंसान बना दो
गीता या कुरान के इनको पाठ पढ़ाना
हिंदू मुस्लिम में ना कभी भी भेद सिखाना
झूठ और फरेब नफरत से सबको बचाने के लिए
हमने लिखे हैं ये अल्फाज बताने के लिए
उनके आंखों पर पड़े पर्दे हटाने के लिए
अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए
उनके आंखों के पड़े पर्दे हटाने के लिए
हमने लिखे हैं ये अल्फ़ाज़ बताने के लिए
         ✍️मेरे अल्फ़ाज़✍️
            ❣️🇮🇳❣️

©Rukhasar Khanam #अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए
अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए
उनके आंखों पर पड़े पर्दे हटाने के लिए
हमने लिखें हैं ये अल्फाज बताने के लिए
उनके आंखों पर पड़े पर्दे हटाने के लिए
अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए
यूं जालिम को तुम अपना तरफदार ना समझो
यू सियासी घरानों को तुम अपना वफादार ना समझो
ये आपको यूं ही लाचार बना रखेंगे
मंदिर मस्जिद में भेद करा रखेंगे
ये अपने बच्चों को ऊंचे ओहदे पे बिठा रखेंगे
हम सबको यूं ही मजबूर बेबस लाचार बना रखेंगे
यूं सियासी घरानों का पर अपना ना इतना ऐतबार जताओ
अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए वफादार बनाओ
उनको हर ओहदे का सलाहकार बनाओ
पंचर ना फूलों की उनसे ना कोई दुकान लगाओ
अपने बच्चों को तुम सब कलाम बनाओ
अपने बच्चों को तुम धोनी रोहित यूसुफ पठान बनाओ
अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए वफादार बनाओ
उनके पंचर ना फूलों की कोई दुकान लगाओ
उनके इरादों को लोहे की तरह मजबूत बनाओ
उनको मिल्खा कि तरह भागना भरपूर सिखाओ
अपने बच्चों को मंदिर मस्जिद में ना भेद सिखाओ
अपने बच्चों को हर मजहब के प्रति प्यार और स्नेह सिखाओ
अपने बच्चों को भारत की सभ्यता और संस्कृति बताओ
उनको टीपू सुल्तान और महाभारत की कहानी सुनाओ
अपने बच्चों को सब इंसान बनाओ इंसान बनाओ
इंसानियत की दौलत से सबको नवाजों
फिर जो चाहे वो बना दो पहले लाजिमी है इंसान बना दो
इंसान बना दो
गीता या कुरान के इनको पाठ पढ़ाना
हिंदू मुस्लिम में ना कभी भी भेद सिखाना
झूठ और फरेब नफरत से सबको बचाने के लिए
हमने लिखे हैं ये अल्फाज बताने के लिए
उनके आंखों पर पड़े पर्दे हटाने के लिए
अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए
उनके आंखों के पड़े पर्दे हटाने के लिए
हमने लिखे हैं ये अल्फ़ाज़ बताने के लिए
         ✍️मेरे अल्फ़ाज़✍️
            ❣️🇮🇳❣️

©Rukhasar Khanam #अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए

#अभी सोए हुए लोगों को जगाने के लिए #कविता