Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो कहने को ग़ज़ल कहते थे न कहने वाली। पर उनका अंदा

जो कहने को ग़ज़ल कहते थे न कहने वाली।
पर उनका अंदाज़ था सबसे जुदा सबसे आली।
न कहने को भी वो कहते थे बार बार
और उनकी इस अदा पर थे सैकड़ों जां निसार
कुदरत से भी था उनका साथ बे नियाज़
क्यू कि आती थी उनके सामने मुस्किले बार बार
डरते नहीं थे वो लड़ते थे हरदम कमाल सा
दिखलाते थे वो दुनिया को आईना बार बार
अहले दुनिया भी देख कर दंग रह जया करती थी 
कि कैसे कर लेते हैं वो ये बार बार🤫
जुबा तीखी निगाह कातिल लहज़ा नरम था उनका
पर वो बनते रहे सच्चाई का सबब हर बार।।

           टीपू शेख....🤭 #ग़ज़ल# chintaman dubey  Ritika suryavanshi Satish agrahari Suman Zaniyan Dev maurya
जो कहने को ग़ज़ल कहते थे न कहने वाली।
पर उनका अंदाज़ था सबसे जुदा सबसे आली।
न कहने को भी वो कहते थे बार बार
और उनकी इस अदा पर थे सैकड़ों जां निसार
कुदरत से भी था उनका साथ बे नियाज़
क्यू कि आती थी उनके सामने मुस्किले बार बार
डरते नहीं थे वो लड़ते थे हरदम कमाल सा
दिखलाते थे वो दुनिया को आईना बार बार
अहले दुनिया भी देख कर दंग रह जया करती थी 
कि कैसे कर लेते हैं वो ये बार बार🤫
जुबा तीखी निगाह कातिल लहज़ा नरम था उनका
पर वो बनते रहे सच्चाई का सबब हर बार।।

           टीपू शेख....🤭 #ग़ज़ल# chintaman dubey  Ritika suryavanshi Satish agrahari Suman Zaniyan Dev maurya
teepusheikh8916

Teepu Sheikh

New Creator