Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिक्षक ने जो राह दिखाई उसपे जिसने अमल किया ज्ञान

शिक्षक ने जो राह दिखाई उसपे जिसने अमल किया 
ज्ञान के दीप जला के आपने जिंदगी, को सरल किया 
जिसने मानी बात गुरु की उसका परिचम लहराया.. 
गुरू बड़ा भगवन से भी,ये वेदों ने समझाया है 
ग़ज़ब तरीका है उनका जो कठिन को सरल बनाते हैं 
धैर्य, नैतिकता, देश प्रेम और ग्यान की गंगा बहाते है 
सुना व अमल किया जिसने भी आज वहीं इंसान है 
अब तक याद है वो बातें जो जीवन जीना आसान किया 
मेरे जैसे जाने कितने लोंगो का उद्धार किया ,
इक इक कर सारे दुर्गुण को गुणों मे अवतरित किया
सदा सत्य कहाना बेटा तुम कभी विपत्ति ना आएगी
युग युग नाम रहेगा तेरा दुनिया भूल ना पाएगी
ग्यान पे कभी घमंड ना कराना यही हमें है सिखलाया. 
गुरु और भगवान में, सदा ओहदा गुरु का भारी है
जीवन दिया भगवन ने पर अब गुरू की बारी है
कैसे जीना इसका तरीका गुरुजी ने सिखलाया.. 
अपने अनुभव और ग्यान से शिष्य को सफ़ल बनाते है
इसीलिए ताउम्र हम सब शिक्षक को सीस नवाते है 
जिसने मानी बात गुरु की परिचम उसका लहराया.. 
गुरू बड़ा भगवन से भी,ये वेदों ने समझाया है

©Laxmi Kant trivedi (lucky) 
  शिक्षक दिवस पर शिक्षको को समर्पित

शिक्षक दिवस पर शिक्षको को समर्पित #Poetry

110 Views