प्रिय जिज्ञासा तेरे ही ये सारे नाम क्या, क्यों, कहां कब, कैसे, कहां और कौन कभी करता विश्वास कभी संदेह कभी बोलता कभी रहता मौन दिमाग में हमेशा पैदा करता कौतूहल। नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियजिज्ञासा । जिज्ञासा इंसान को दी गई वह भेंट है जो वह अपने पैदा होने के साथ ही ले कर आता है। जिज्ञासा से ही हम सीखते हैं और उसे की वजह से ही हम काम में कौशल्य भी पाते हैं। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और जिज्ञासा के प्रति अपने विचार प्रकट करें।