Nojoto: Largest Storytelling Platform

आलोकित करना है मुझे कण-कण, पथभ्रष्टों को सही मार

आलोकित करना है
 मुझे कण-कण, 
पथभ्रष्टों को सही
मार्ग दिखाना है... 
बांटूं प्रकाश
अंधकार में
करूं आकर्षित
टिमटिमा कर , 
दूर करूँ में मन का 
अंधकार भी दिल को
लुभा कर 
प्रकाश फैलाकर... 
लोग मुझसे 
जलते भी हैं 
तुच्छ मुझको 
समझते भी हैं
पर में हार न 
मानने वाली 
डट कर सबको 
तरसाने वाली... 
¿? 

 #rzcarnival3 
#rzc3r1 
#restzone 
#rzhindiwriter
आलोकित करना है
 मुझे कण-कण, 
पथभ्रष्टों को सही
मार्ग दिखाना है... 
बांटूं प्रकाश
अंधकार में
करूं आकर्षित
टिमटिमा कर , 
दूर करूँ में मन का 
अंधकार भी दिल को
लुभा कर 
प्रकाश फैलाकर... 
लोग मुझसे 
जलते भी हैं 
तुच्छ मुझको 
समझते भी हैं
पर में हार न 
मानने वाली 
डट कर सबको 
तरसाने वाली... 
¿? 

 #rzcarnival3 
#rzc3r1 
#restzone 
#rzhindiwriter
heartspeaks7219

princu

New Creator