Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा सवाल खुद से "मै क्यों नहीं " ? हर कोई खुश है

मेरा सवाल खुद से "मै क्यों नहीं " ?
हर कोई खुश है अपनी ज़िंदगी में तो फिर मै क्यों नहीं ?
क्या,मै खफा नहीं हो अपने आपसे तो फिर मै खुश क्यों नहीं ?
हाँ,मैं प्यार के लिए भूखी हूँ लेकिन अपने लिए इतना प्यार क्यों नहीं ?
क्यों,मैं दूसरों पर भरोसा करती हूँ इतना
कि मुझे अब खुद पे इतना भरोसा क्यों नहीं ?
क्यों,मैं अब हर किसी से दूर भाग रही हूँ
 मैंने तो कभी भागना सीखा ही नहीं?
क्यों,मैं चाहती हूँ की कोई साथ हो मेरे 
क्या,मैं अपने लिए अकेली काफी नहीं ?
क्यों,अब मै अपने ही सवालों में उलझी रहती हूँ
मुझे तो उलझना पसद ही नहीं ?
क्यों,मैं इन सवालों के जवाब किताबों में खोज रही हूँ
क्या,मैं अब खुद के सवाल के जवाबा के काबिल नहीं ? "मै क्यों नहीं "?...
मेरा सवाल खुद से "मै क्यों नहीं " ?
हर कोई खुश है अपनी ज़िंदगी में तो फिर मै क्यों नहीं ?
क्या,मै खफा नहीं हो अपने आपसे तो फिर मै खुश क्यों नहीं ?
हाँ,मैं प्यार के लिए भूखी हूँ लेकिन अपने लिए इतना प्यार क्यों नहीं ?
क्यों,मैं दूसरों पर भरोसा करती हूँ इतना
कि मुझे अब खुद पे इतना भरोसा क्यों नहीं ?
क्यों,मैं अब हर किसी से दूर भाग रही हूँ
 मैंने तो कभी भागना सीखा ही नहीं?
क्यों,मैं चाहती हूँ की कोई साथ हो मेरे 
क्या,मैं अपने लिए अकेली काफी नहीं ?
क्यों,अब मै अपने ही सवालों में उलझी रहती हूँ
मुझे तो उलझना पसद ही नहीं ?
क्यों,मैं इन सवालों के जवाब किताबों में खोज रही हूँ
क्या,मैं अब खुद के सवाल के जवाबा के काबिल नहीं ? "मै क्यों नहीं "?...