तुम्हे मोहब्बत कहे, प्यार कहे, इश्क कहे, या लव कहे, या कुछ भी ना कहे, क्या फर्क पडता है... तुम एहसासों में घुली, मोसीकी हो, संगीत हो, मेरी धडकन तुमको गाती है, ये सासें तेरी कर्जदार है, लबो पर तेरा जिक्र हो, ना हो, क्या फर्क पडता है... #world_music_day ©Ashish Deshmukh #worldmusicday #worldmusic #world_music_day #Heartbeat #Heart #Dil #sangeet #Music