वादा-ए-विसल करके भूल ना जाना, इल्तिजा है मेरी ए जाने जहां, नाज़ुक दिल को इंतिशार ना कर जाना, दम-ए-इंतजार करेंगे तेरा क़यामत तक, गर्दिश-ए-बाम दिखा मुंह मोड़ ना जाना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "वादा-ए-विसाल" "vaada-e-visaal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिलने का वादा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है promise to meet. अब तक आप अपनी रचनाओं में मिलने का वादा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द वादा-ए-विसाल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - पूरा करेंगे होली में क्या वादा-ए-विसाल जिन को अभी बसंत की ऐ दिल ख़बर नहीं