Nojoto: Largest Storytelling Platform

नन्हें कदमों से ये सबके दिल में घर कर जाते हैं, भ

नन्हें कदमों से ये सबके दिल में घर कर जाते हैं, 
भले ही बेज़ुबान सही पर भावनाओं की अभिव्यक्ति बखूबी कर जाते हैं!! 

घर को भरते हैं खुशियों से इतना प्यार लुटाते हैं,
बिन वर्दी के भी ये देखो रक्षा फर्ज़ निभाते हैं!! 

बेईमान इस दुनिया में कहा कोई इन जैसा वफादार हैं ,
मुझको क्या डरना हैं जब ये मेरा यार हैं!! 

इस प्यार और देखभाल को ये कभी नहीं भुलाते हैं ,
जब तक जीवित हैं ये पालतू तब तक साथ निभाते हैं!! 

थोड़ी सी आहट भी सुनकर सबको हैं चेताते, 
भौंक -भौंक कर शोर मचाकर सुरक्षा अलार्म की भाँति सबको हैं जगाते!! 

सूँघ कर के पहचान करने की करते हैं शुरुआत, 
पूंछ हिला कर करते हैं ये दोस्ती की बात!! 

बस प्यार के ही भूखे होते हैं ये जानवर, 
दुःख दर्द सब भूल जाओ इन सबको अपनाकर!! 

भावनायें तो उनकी भी होती हैं,
बेजुबान भले ही सही पर आंख उनकी भी रोती हैं!!

भेद-भाव सब ये क्या जाने, ये तो प्यार के लिए चर्चित हैं, 
भावनायें इनकी निश्चल सभी को समान समर्पित हैं!!

©Sumit Bagul My pet
My love

#vicharo_ki_kalam_se #shortskibaateinbysumit #quotesbysumitbagul #Animals #nationalpetday #Pet
नन्हें कदमों से ये सबके दिल में घर कर जाते हैं, 
भले ही बेज़ुबान सही पर भावनाओं की अभिव्यक्ति बखूबी कर जाते हैं!! 

घर को भरते हैं खुशियों से इतना प्यार लुटाते हैं,
बिन वर्दी के भी ये देखो रक्षा फर्ज़ निभाते हैं!! 

बेईमान इस दुनिया में कहा कोई इन जैसा वफादार हैं ,
मुझको क्या डरना हैं जब ये मेरा यार हैं!! 

इस प्यार और देखभाल को ये कभी नहीं भुलाते हैं ,
जब तक जीवित हैं ये पालतू तब तक साथ निभाते हैं!! 

थोड़ी सी आहट भी सुनकर सबको हैं चेताते, 
भौंक -भौंक कर शोर मचाकर सुरक्षा अलार्म की भाँति सबको हैं जगाते!! 

सूँघ कर के पहचान करने की करते हैं शुरुआत, 
पूंछ हिला कर करते हैं ये दोस्ती की बात!! 

बस प्यार के ही भूखे होते हैं ये जानवर, 
दुःख दर्द सब भूल जाओ इन सबको अपनाकर!! 

भावनायें तो उनकी भी होती हैं,
बेजुबान भले ही सही पर आंख उनकी भी रोती हैं!!

भेद-भाव सब ये क्या जाने, ये तो प्यार के लिए चर्चित हैं, 
भावनायें इनकी निश्चल सभी को समान समर्पित हैं!!

©Sumit Bagul My pet
My love

#vicharo_ki_kalam_se #shortskibaateinbysumit #quotesbysumitbagul #Animals #nationalpetday #Pet
sumitbagul9097

Sumit Bagul

New Creator