होठो पर मुस्कान जो ठहर गयी थी हमारी जो तेरे जाने के बाद होठो से फिसल ही गयी हैं सारी रह -रह कर जो मुझे याद आती थी जो तुम्हारी तेरे जाने के बाद तो अब ये भी नहीं जाती कतरा कतरा बन कर जो बहती हैं वो आसूूँ हैं हमारी जो सैलाब बन कर डुबो गयी मुझे वो बाते थी तुम्हारी हम तो फिर भी सह गये ये सारी बाते तुम्हारी जा तुझको कोई प्यार ना करे ये दुआ है हमारी #gif