Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग यहाँ कुछ अपने दर्द को बाँट लेते हैं कोई पुलवा

लोग यहाँ कुछ अपने दर्द को बाँट लेते हैं 
कोई पुलवामा की याद में............... ...
कोई वेलेन्टाइन डे में गुमा - भुला रहता है 
अरे , मेरी भारत मिट्टी के बने दिवानों... 
14-को  हुए पुलवामा शहीदों को तुम भुल गए 
वेलेन्टाइन डे मनाना याद तुम्हें रहा...... 
जीन बहादुरों ने अपने वतन के लिए 
बलिदान खुद कर लिया................. 
हर क्षण खड़े रहे जो रक्षा में हमारी... 
तुम उनके बलिदान को भुल गए..... 
आज आत्मा भी उनकी रोती होगी... 
किस के लिए खून हमने दिया...... 
बीलखते माता - पीता पत्नी - बच्चों 
को छोड़ दिया जिनके के लिए.... 
आज उनको वेलेन्टाइन डे मनाना याद रहा 
वीर सपूतों के बलिदान को वो भुल गए ।

©motivationl indar jeet guru 
  जो हो गए बलिदान हमारे वतन के लिए 
जरा उनको भी याद करलें ।
छोड़ो गोरों के कल्चर को 
अपने सपूतों की बलिदानी की याद में 
आज दिप लगाएं ।
हारे नहीं सपूत हमारे , हर जंग में जित गए वो 
चलो आज उनकी याद में सुमन चढ़ाएं ।

जो हो गए बलिदान हमारे वतन के लिए जरा उनको भी याद करलें । छोड़ो गोरों के कल्चर को अपने सपूतों की बलिदानी की याद में आज दिप लगाएं । हारे नहीं सपूत हमारे , हर जंग में जित गए वो चलो आज उनकी याद में सुमन चढ़ाएं । #कविता

877 Views