बस पेट में है दर्द थोडा-सा सबको यही बताती है तू और पीछे कोई देख न ले ये निशाँ इसलिये घबराती है तू और चुप-चाप घर में बैठे रहना भाई भी तेरा छोटा है मुझे बताओ आज छुपाना क्यों इसे जब ये हर लड़की के साथ ही होता है किसी को बता नहीँ सकते बस दर्द में ही जिये जाते है और तुम देवी मानते हो न लड़कियों को फिर क्यों सात दिनों के लिये मंदिर-मस्जिद के दरवाजे बंद कर दिये जाते है आचार न छूना, कोई घर की वस्तुओँ को हाथ न लगाना ये सब क्यों ये लाल रंग ही तो है कोई पाप थोड़ी है कल को ये भाभी_बीवी_बेटी को भी होगा माँ तू किस-किस से छुपाएगी ये लाल रंग अच्छा है माँ क्योंकि इस लाल रंग से ही तो घर में किलकारियां आएगी। #SJL #twilight #PeriodsStory