मानव मस्तिष्क के बंद पड़े दरवाजों को खोलकर, उनमें जीवन भर कर उत्साह, उमंग व सदाचार के माध्यम से कोयले रूपी शिष्यों को हीरो की भांति चमका कर समाज और संसार के कल्याण के लिए उन्हें तैयार करने का अनुपम कार्य जिन ईश्वरीय शक्तियों द्वारा किया जाता है वे "शिक्षक" कहलाती है! -प्रियतम 💛🤗🌺 #happyteachersday #5september