Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरसो लगे है तुझसे अपने दुःख बाटे ना जाने लोग ख़ुशिय

अरसो लगे है तुझसे अपने दुःख बाटे
ना जाने लोग ख़ुशियो में इतना कैसे याद कर लेते है
गम की बरसात कई बार हुइ मगर शामिल न था मेरे गम में कोई
तेरे तस्वीर से बाते करते करते न जाने कब ये साल गुजर गयी
अब तो बस मै बची हु उन सूखे पत्तों की तरह जैसे 
एक हरे भरे पेड़ पर लटकी रहती है शाख की तरह
तेरी यादे दिल से ना जाए बस यही दुआ करती रहती हु
उसी ने जिंदा रखा है मुझे एक खुली किताब बन के।। Spcl
अरसो लगे है तुझसे अपने दुःख बाटे
ना जाने लोग ख़ुशियो में इतना कैसे याद कर लेते है
गम की बरसात कई बार हुइ मगर शामिल न था मेरे गम में कोई
तेरे तस्वीर से बाते करते करते न जाने कब ये साल गुजर गयी
अब तो बस मै बची हु उन सूखे पत्तों की तरह जैसे 
एक हरे भरे पेड़ पर लटकी रहती है शाख की तरह
तेरी यादे दिल से ना जाए बस यही दुआ करती रहती हु
उसी ने जिंदा रखा है मुझे एक खुली किताब बन के।। Spcl
nehapathak7952

Neha Pathak

New Creator