New Year 2025 वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 13) " हैलो ! दीदी कहां हैं आप ? " राघव फ़ोन पर कहता है। " वो राघव मैं अपने घर आ गई हूं, तुम बताओ कैसे हो ? " शाल्या फ़ोन पर कहती है। वनराज राघव से फ़ोन ले कर शाल्या कहता है तो वह डर कर फ़ोन काट देती है। " क्या..... क्या बोली वो ? " वनराज हड़बड़ाहट में कहता है। " भईया आप परेशान मत हो दीदी अपने घर गई हुई है पर वो आपको बता कर नहीं गई क्या ? " राघव समझाते हुए कहता है और वहां से चला जाता है। वनराज परेशान और गुस्सा हो जाता है यह सोच कर कि शाल्या उसे बिना बताए ही चली गई है। ©Royal Anayel Queen #Newyear2025 लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी 'लव स्टोरीज'