Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोना शबाब में चांदी शराब में गई गाड़ी जो थी कर्जे

सोना शबाब में चांदी शराब में गई
गाड़ी जो थी कर्जे के हिसाब में गई

अना मेरी छुपी है या मर गई शायद
ऎसे लगता है जैसे कि हिजाब में गई

गुज़रा है कुछ रोज पहले गुलाब दिन
हमारी भी सारी कमाई गुलाब में गई

आधी जिंदगी निकल गई लिखते हुए
आधी किसी जौन की किताब में गई

मैं क्युं रोऊं मुझे तक़दीर से क्या गिला
मगर मेरी ये पंखुड़ी किस किताब में गई

जिंदगी हमे ऎसे कचोटती है रोज अब
जैसे बेटी हमारी घर किसी खराब में गई #danginomics #gazal #nojotofirst
सोना शबाब में चांदी शराब में गई
गाड़ी जो थी कर्जे के हिसाब में गई

अना मेरी छुपी है या मर गई शायद
ऎसे लगता है जैसे कि हिजाब में गई

गुज़रा है कुछ रोज पहले गुलाब दिन
हमारी भी सारी कमाई गुलाब में गई

आधी जिंदगी निकल गई लिखते हुए
आधी किसी जौन की किताब में गई

मैं क्युं रोऊं मुझे तक़दीर से क्या गिला
मगर मेरी ये पंखुड़ी किस किताब में गई

जिंदगी हमे ऎसे कचोटती है रोज अब
जैसे बेटी हमारी घर किसी खराब में गई #danginomics #gazal #nojotofirst
danginomics6561

Danginomics

New Creator