Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबका भार उठाए धरती, सबको पोषित करें ये धरती, अन्न

सबका भार उठाए धरती,
सबको पोषित करें ये धरती,
अन्न उगाकर उन्नत करती ,
इंसान को न भूखा रखती ,
एक बीज डुबोकर माटी,
मुट्ठी भर वापस है देती,
हर हाल में जीना सिखाती,
अपना सीना फाड़ खिलाती,
ऐसी अजब है ये धरती,
सबको पौषित करती धरती ,
आओ करें सब नमन माटी को,
आओ करें सब सृजन माटी का,
पेड़ लगाकर इसे सजाए, हरा
भरा एक स्वर्ग बनाए,

©पथिक..
  #EARTHGIF