महफिल में बैठकर वो हमको इशारा करते हैं, बाज़ार में हमको पीछे से वो पुकारा करते हैं......... हमको ये समझ नहीं आता यारों कि वो कैसे, हमारी गैर-मौजूदगी में अपना गुज़ारा करते हैं........ ©Poet Maddy महफिल में बैठकर वो हमको इशारा करते हैं, बाज़ार में हमको पीछे से वो पुकारा करते हैं......... #Sit#Gathering#Signal#Market#Friends#Happen#Live#Absence.........