Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो! तुम्हारे चले जाने से मुझे तकलीफ तो बहुत हुई

सुनो! तुम्हारे चले जाने से मुझे तकलीफ तो बहुत हुई थी, 
पर सच कहूँ एहसास अब हुआ वो मेरे दुखों की अंतिम घड़ी थी... 

तुम्हे तो हमने दिल से अपना माना कभी दिखावा नहीं किया, 
हर रिश्ता हमने दिल से निभाया है कभी छलावा नहीं किया... 

तब तुम बड़े मगरूर थे हम भी बड़े नादान थे, 
बहुत सी बातें ऐसी थी जिनसे हम अनजान थे.. 

अच्छा हुआ जो तुम ने हमें तभी छोड़ दिया था, 
टूट कर जुड़ना हमने कच्ची उम्र में सीख लिया था...  माना रोये हैं हज़ारों दफा हम तुम्हारे साथ के लिए, 
एहसास अब हुआ हम तो ख़ुद ही मुकम्मल थे अपने आप को लिए....
~~~~~~~~shalinisahu~~~~~~~~
#journeyoflife #postivemind #goodbadmemories #randomthoughts #ainvi #yqbaba #shalinisahu
सुनो! तुम्हारे चले जाने से मुझे तकलीफ तो बहुत हुई थी, 
पर सच कहूँ एहसास अब हुआ वो मेरे दुखों की अंतिम घड़ी थी... 

तुम्हे तो हमने दिल से अपना माना कभी दिखावा नहीं किया, 
हर रिश्ता हमने दिल से निभाया है कभी छलावा नहीं किया... 

तब तुम बड़े मगरूर थे हम भी बड़े नादान थे, 
बहुत सी बातें ऐसी थी जिनसे हम अनजान थे.. 

अच्छा हुआ जो तुम ने हमें तभी छोड़ दिया था, 
टूट कर जुड़ना हमने कच्ची उम्र में सीख लिया था...  माना रोये हैं हज़ारों दफा हम तुम्हारे साथ के लिए, 
एहसास अब हुआ हम तो ख़ुद ही मुकम्मल थे अपने आप को लिए....
~~~~~~~~shalinisahu~~~~~~~~
#journeyoflife #postivemind #goodbadmemories #randomthoughts #ainvi #yqbaba #shalinisahu
shalinisahu4155

Shalini Sahu

New Creator