Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक इंसान और लाश मे अंतर **************************

एक इंसान और लाश मे अंतर
*****************************
एक लाश पड़ी है वो हिल नहीं सकती कुछ
कर नहीं सकती क्यो कि वो प्राण विहीन है
जब वो जिन्दा थी तब तो पूरे घर का बोझ
उठाती थी मरने के बाद वो आदमी लाश बन
गया किसी के भी किसी काम का नहीं रहा
बस उसकी बॉडी ना सड जाए तो अंतिम
संस्कार की विधि जल्दी पूरी कर दी जाती है
अब लो इंसान की बात, इंसान क्यो लाश
जैसा बन गया ना कोई काम सिर्फ आराम
लेटे है बिस्तर पर बैठे बैठे खा रहे tv देख रहे
chatting कर रहे ये अमीरो की ही बात हो रही,
गरीब भी  कम नहीं, कोई बहाना बना पैसा एठना
काम मेहनत मजदूरी ना करना, भीख मांगना
अच्छा खासा शरीर होते हुए जब मुफ्त की रोटी
 मिल जाती है मंदिरो मे गुरुद्वारे मे मस्जिदों मे
तो क्यो हाथ पैर दर्द करे ये कहना होता है निठल्लो
का, लाश ना बने कुछ काम करे, और दूसरो को भी
 आप से शिक्षा मिलेगी की महनती होना चाहिए
चाहे अमीर हो या गरीब इससे बॉडी भी फिट रहती
है और किसी के आगे हाथ फैलाने की जरुरत नहीं
अपनी इज्जत की वाट ना लगाए जब तक जिन्दा है
लाश ना बने 😂😇🙏🏻

©POOJA UDESHI #Insaan #lash
#POOJAUDESHI 

#alone
एक इंसान और लाश मे अंतर
*****************************
एक लाश पड़ी है वो हिल नहीं सकती कुछ
कर नहीं सकती क्यो कि वो प्राण विहीन है
जब वो जिन्दा थी तब तो पूरे घर का बोझ
उठाती थी मरने के बाद वो आदमी लाश बन
गया किसी के भी किसी काम का नहीं रहा
बस उसकी बॉडी ना सड जाए तो अंतिम
संस्कार की विधि जल्दी पूरी कर दी जाती है
अब लो इंसान की बात, इंसान क्यो लाश
जैसा बन गया ना कोई काम सिर्फ आराम
लेटे है बिस्तर पर बैठे बैठे खा रहे tv देख रहे
chatting कर रहे ये अमीरो की ही बात हो रही,
गरीब भी  कम नहीं, कोई बहाना बना पैसा एठना
काम मेहनत मजदूरी ना करना, भीख मांगना
अच्छा खासा शरीर होते हुए जब मुफ्त की रोटी
 मिल जाती है मंदिरो मे गुरुद्वारे मे मस्जिदों मे
तो क्यो हाथ पैर दर्द करे ये कहना होता है निठल्लो
का, लाश ना बने कुछ काम करे, और दूसरो को भी
 आप से शिक्षा मिलेगी की महनती होना चाहिए
चाहे अमीर हो या गरीब इससे बॉडी भी फिट रहती
है और किसी के आगे हाथ फैलाने की जरुरत नहीं
अपनी इज्जत की वाट ना लगाए जब तक जिन्दा है
लाश ना बने 😂😇🙏🏻

©POOJA UDESHI #Insaan #lash
#POOJAUDESHI 

#alone
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator
streak icon9