Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखा है जिनका जलवा और काम काफी है योगी जी का

देखा  है  जिनका  जलवा  और  काम काफी है
योगी जी का तो यू  पी  में  बस  नाम  काफी है
योगी जी का तो यू  पी  में  बस  नाम  काफी है।।
छोटा   बड़ा   ना   कोई   सब  एक   हैं  बराबर
जाति  हो  धर्म  कोई  मिलता  है सबको आदर
दंगा  या   कोई   हिंसा  ना  सहन  इनको  होता 
सब कुछ वसूल लेते किया नुकसान जो डराकर
बदला  हुआ  है सब कुछ अब आराम काफी है
योगी जी का तो  यू पी  में बस  नाम  काफी  है ।।
भागा ना कोई अब तक इनकी नजर से बचकर
अपने  गुनाह  गिनता  खुद  सामने  वो  आकर
जो  साथ  उसका  देता  वो भी गया समझ लो
मिट्टी  में  सब  मिलेगा  लूटा   है  जो  सताकर
बाबा  जी  के  बुलडोजर  का  इनाम  काफी है
योगी जी का तो यू पी  में बस  नाम  काफी  है ।।
लौटे   अयोध्या   फिर  से  श्री  राम  जी  हमारे
कितने   ही   वर्ष   देखो   बनवास   में   गुजारे
भव्य   बनेगा  मंदिर   फिर   राम   राज   होगा
काशी  में  भोले  शंकर अब लगते कितने प्यारे
मथुरा   पुकारती   है   जहां   काम   बाकी   है
योगी जी का तो यू पी  में बस  नाम  काफी  है ।।
है  गेरुआ  बदन  पे  छल  और  कपट  नही है
योगी है सीधे सादे कोई भय भी निकट नही है
जनता  का  दर्द  पीढ़ा सब कुछ  वो जान लेते
अब  कोई  भी  समस्या  इतनी  विकट नही है
"शैलेश" बाबा जी की तो अब मांग  काफी  है
योगी  जी का तो यू पी में बस  नाम  काफी  है ।।
योगी  जी का तो यू पी में बस  नाम  काफी  है ।।

शैलेश

©Shailesh Aggarwal
  #योगी जी का तो यू पी मैं बस नाम काफी है

#योगी जी का तो यू पी मैं बस नाम काफी है #कविता

127 Views