Nojoto: Largest Storytelling Platform

साहस है भरा अंदर मेरे मैं शांत सरल सा फिरता हूं उड

साहस है भरा अंदर मेरे
मैं शांत सरल सा फिरता हूं
उड़ान मेरी असीमित है
मैं पवन वेग सा उड़ता हूं

मैं डरता नहीं अंधेरों से
 अंदर जलती चिंगारी है
जीत तो मेरी निश्चित है
मेरी पूरी तैयारी है 


अवसर के ताक में ना रहता
अवसर मैं स्वयं बनाता हूं
सबको दिखता ना पथ मेरा
अपना पथ स्वयं बनाता हूं

©Shailesh Yadav wtitten by me
#lily
साहस है भरा अंदर मेरे
मैं शांत सरल सा फिरता हूं
उड़ान मेरी असीमित है
मैं पवन वेग सा उड़ता हूं

मैं डरता नहीं अंधेरों से
 अंदर जलती चिंगारी है
जीत तो मेरी निश्चित है
मेरी पूरी तैयारी है 


अवसर के ताक में ना रहता
अवसर मैं स्वयं बनाता हूं
सबको दिखता ना पथ मेरा
अपना पथ स्वयं बनाता हूं

©Shailesh Yadav wtitten by me
#lily