Nojoto: Largest Storytelling Platform

White माँ क्या होता है इसका मतलब जाना तब जब खुद

White माँ

क्या होता है इसका मतलब 
जाना तब 
जब खुद को उस रूप में पाया 
माँ की हर छोटी छोटी बात का 
और जो लगता था कि बिना बात के पड़ रही है 
उस डाँट का 
अर्थ तभी समझ आया 

वो सूरज चढ़ने से पहले उठाना 
सुबह सुबह जबरदस्ती खाना खिलाना 
स्कूल से आते ही पहले होमवर्क करने बिठाना 
कभी भी टीवी आधे घंटे से ज्यादा ना दिखाना 
क्या देखना है उस पर भी पाबंदी लगाना 
घर से लंच पैक करके भेजना 
कैंटीन के खाने पे ना में सर हिलाना 
खेलने तो देना 
पर अपनी निगरानी से दूर ना जाने देना 
चोट लगने पर पहले डांटना 
फिर नम आँखों से जोर से गले लगाना 
वो गलती होने पर उठक बैठक लगवाना 
कभी कभी प्यार से यूँ ही बाल सहलाना 
रात को अपने हाथ पे लोरी गाते हुए सुलाना 
मेरे बीमार होने पर उनका आँखों में रात बिताना 

कितनी सारी बातें हैं ना 
कोई अच्छी लगती थी, कोई बुरी 
पर होती थी सब प्यार से भरी 
ये माँ बनने पर ही जाना

©Rajni (SSM)
  #maa❤️
rajnijangra6276

Rajni (SSM)

New Creator

maa❤️ #कविता

117 Views