Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे आज भी याद है वो तुझसे पहली मुलाकात वो पलको

मुझे  आज भी याद है 
वो तुझसे पहली मुलाकात

वो पलकों का शर्मा के नीचे झुकना
वो घबरा कर सांसों का ऊपर रुकना

वो लबों का लबों पर चढ़ना
वो उंगलियों का मेरी ओर बढ़ना

वो माथे से टपकता तेरा पसीना
वो बाहों से लिपटता तेरा सीना

वो तेरी कपकपाती हुई आवाज 
वो तेरा लुटता हुआ हर साज

मुझे आज भी याद है जाना

©Yatendra Gurjar
  #Time 
#besttimeoflife 
#lovablememories
#trendingreelsvideo