Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी सोचा नहीं था हमने, की हम इतनी जल्दी बिछड़ जाय

कभी सोचा नहीं था हमने, 
की हम इतनी जल्दी बिछड़ जायेंगे।

हम अभी अच्छे से मिले ही कहा थे उनसे
ये सोचा ही नही था हमने..
..की बिना मिले ही बिछड़ना जायेंगे।

तुम्हारे इस मोहब्बत की दुनिया में आकर,
 तुमसे ही दूर हो जाएंगे 
कभी सोचा नही था की हम इतनी जल्दी बिछड़ जायेंगे।

नजदीकियों में दूरियो का एहसास होने लगा अब मुझे
.. की तुम्हारे करीब हो कर भी मिलो दूर के लगने लगे तुम मुझे।

कैसे साहू ये दर्द का बोझ तुम्हारा तुमने तो मुझे अपने 
बेशकिमती दर्द भरे तोफेह से नवाज दिए।

 ...की कोई अब खास नही रहा हमारा, तुमने तो मेरे भरोसे ही तोड़ दिए।
कल भी बेइंतेहा प्यार था तुमसे आज भी है और हमेशा रहेगा तुमसे। 

बस अब फर्क इतना रह जायगा की कल तुमसे हक से कहा करती थी 
पर आज लगता है की तुम्हे सोचने के लिए भी तुमसे तुम्हारी हक की मंजूरी लेनी पड़ेगी।

कल तक तुम मेरे जुब्बा पर थे
आज तुम बस मेरे खयालों में ही रह गए।

हा...तरपूंगी तुमसे मिलने के लिए तुमसे बात करने के लिए 
मगर मैं जानती हु की अब तुम मुझे पहले जैसे नहीं मिलोगे।

.... की कभी सोचा नही था की हमने की हम इतनी जल्दी बिछड़ जायेगे।

©mona_aamayra #brokenheart #broken #hurt #Poetry #heartbeatpoetry
कभी सोचा नहीं था हमने, 
की हम इतनी जल्दी बिछड़ जायेंगे।

हम अभी अच्छे से मिले ही कहा थे उनसे
ये सोचा ही नही था हमने..
..की बिना मिले ही बिछड़ना जायेंगे।

तुम्हारे इस मोहब्बत की दुनिया में आकर,
 तुमसे ही दूर हो जाएंगे 
कभी सोचा नही था की हम इतनी जल्दी बिछड़ जायेंगे।

नजदीकियों में दूरियो का एहसास होने लगा अब मुझे
.. की तुम्हारे करीब हो कर भी मिलो दूर के लगने लगे तुम मुझे।

कैसे साहू ये दर्द का बोझ तुम्हारा तुमने तो मुझे अपने 
बेशकिमती दर्द भरे तोफेह से नवाज दिए।

 ...की कोई अब खास नही रहा हमारा, तुमने तो मेरे भरोसे ही तोड़ दिए।
कल भी बेइंतेहा प्यार था तुमसे आज भी है और हमेशा रहेगा तुमसे। 

बस अब फर्क इतना रह जायगा की कल तुमसे हक से कहा करती थी 
पर आज लगता है की तुम्हे सोचने के लिए भी तुमसे तुम्हारी हक की मंजूरी लेनी पड़ेगी।

कल तक तुम मेरे जुब्बा पर थे
आज तुम बस मेरे खयालों में ही रह गए।

हा...तरपूंगी तुमसे मिलने के लिए तुमसे बात करने के लिए 
मगर मैं जानती हु की अब तुम मुझे पहले जैसे नहीं मिलोगे।

.... की कभी सोचा नही था की हमने की हम इतनी जल्दी बिछड़ जायेगे।

©mona_aamayra #brokenheart #broken #hurt #Poetry #heartbeatpoetry
monaaamayra1727

mona_aamayra

New Creator