यूँ तो इंसान ग़लतियाँ का पुतला है, जो स्वीकार करे, वो दिल उजला है। जो स्वीकार ना करे, वो मन मैला है जीवन सबक़ से भरा,उड़नखटोला है। जो इंसान ग़लती ना करे, वो सिर्फ़ मिट्टी का ढेला है। असल में उसने ज़िंदगी को, जिया नहीं, सिर्फ़ झेला है। सुप्रभात। वही व्यक्ति जीवन में सफलता अर्जित करता है जो अपनी ग़लतियों को स्वीकार करता है और सत्कर्म की ओर प्रेरित होता है। #ग़लती #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #motivation #inspiration #positivevibes #yqthoughts