इश्क़ हम सा तुम भी कर लो तो जानें.. जीते जी रोज़ रोज़ मर लो तो जानें.. तुम्हें मालूम है तुम्हारी ख़ता जो है.. अब तुम इस गली से गुज़र लो तो जानें.. आशिकी हमसी करके तो दिखलाओ.. हंसते हंसते आंख भर लो तो जानें.. क्या मालूम है तुमको क्या तासीर छोड़ी है.. ताउम्र इश्क़ करने से डर लो तो जानें.. तुम्हारी शिकायतें हम उस दिन समझेंगे.. दबा हम जितना दर्द दिल के अंदर लो तो जानें तो जानें #NojotoHindi #HindiPoetry #lovequotes #mohabbat #jaane #quotes #love