Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी रंग-बिरंगी है ना ये फोन की दुनिया जो खा रही

कितनी रंग-बिरंगी है ना ये फोन की दुनिया
जो खा रही वास्तविकता को धीरे-धीरे,
भूल गए हम खुद को भी आईने में देखना 
और याद नहीं अब रंग स्वयं का,
कैमरे के फिल्टर ने जो ऐसा सुंदर बनाया 
आभास होता  है
किसी फिल्म के अभिनेता सा
और कभी तो उससे भी चकाचौंध
अब क्या होगा आने वाली पीढ़ियों का
देखेंगे आप और हम इसी
मायावी दुनिया में।

©Mogare Ke Alfaz
  #Kaarya #phone #zindagi #berang #generation #mogarekealfaz #ktunsalv #rinkumogarewrites #post #story