Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो लड़की चाहती है उस शख़्स को हमेशा के लिए

White वो लड़की चाहती है उस शख़्स को हमेशा के लिए 
ख़ुद से बांध कर रखना, उसी की उम्मीद 
और उसी की आस पर जीना और इसीलिए उस शख़्स को चाहिए कि,
वो उसकी उम्मीदें पूरी नहीं कर सकता अगर तो 
वो ख़ुद ही आजाद कर दे उस लड़की को, ख़ुद से।
और ज़िंदगी की ये हक़ीक़त समझा दे उसे कि....
हर इंसान जिसे वो चाहती है वो इंसान हमेशा के लिए और 
हर वक़्त उसके लिए, उसके साथ नहीं रह सकता।

क्यूॅंकि हर कोई आप का साथ उम्र भर निभाने के लिए 
आप की ज़िंदगी में आता ही नहीं। 
बहुत से लोग आते हैं ज़िंदगी में और जुदा भी हो जाते हैं।
जिसकी क़िस्मत में जितना साथ लिखा है,
वो बस उतना ही साथ निभा सकता है 
और जिसके साथ जैसा रिश्ता लिखा है,
 उसके साथ वैसा ही रिश्ता निभाना पड़ता है।
और यही इस ज़िंदगी की हक़ीक़त है। 

#bas yunhi kuchh jo Dil ko mahsus hua .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #Log  
#haqiiqat_e_zindagi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#30Sept 
shayari on life
White वो लड़की चाहती है उस शख़्स को हमेशा के लिए 
ख़ुद से बांध कर रखना, उसी की उम्मीद 
और उसी की आस पर जीना और इसीलिए उस शख़्स को चाहिए कि,
वो उसकी उम्मीदें पूरी नहीं कर सकता अगर तो 
वो ख़ुद ही आजाद कर दे उस लड़की को, ख़ुद से।
और ज़िंदगी की ये हक़ीक़त समझा दे उसे कि....
हर इंसान जिसे वो चाहती है वो इंसान हमेशा के लिए और 
हर वक़्त उसके लिए, उसके साथ नहीं रह सकता।

क्यूॅंकि हर कोई आप का साथ उम्र भर निभाने के लिए 
आप की ज़िंदगी में आता ही नहीं। 
बहुत से लोग आते हैं ज़िंदगी में और जुदा भी हो जाते हैं।
जिसकी क़िस्मत में जितना साथ लिखा है,
वो बस उतना ही साथ निभा सकता है 
और जिसके साथ जैसा रिश्ता लिखा है,
 उसके साथ वैसा ही रिश्ता निभाना पड़ता है।
और यही इस ज़िंदगी की हक़ीक़त है। 

#bas yunhi kuchh jo Dil ko mahsus hua .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #Log  
#haqiiqat_e_zindagi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#30Sept 
shayari on life