कल नंदलाला आएंगे, उम्मीद हैं आपके मन भी भाएंगे, जों बनी रुक्मिणी सी पाकर नटवर को भाव विभोर हों जाएंगेे, चाहत हों गर राधा प्यारी सी, कृष्ण बन जन्मों साथ निभाएंगे, और प्रेम में जों पी ज़हर मीरा सी, गौपाल अमृत बन गलें में समाएंगे, और जों स्नेह हों पांचाली सा हृदय में, घिरते देख विपदा में गोविंद दोड़े चलें आएंगे, और जों ना हों बहन सुभद्रा दुलारी सी बचपन में फ़िर भला माखन चोर अटखेलियां कैसे दिखाएंगे। राधे-राधे 🙏🙏 जन्माष्टमी महोत्सव पर आपको और आपके परिवार को अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं। ©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #जन्माष्टमी_महोत्सव_कि_अग्रिम_शुभकामनाएं #फक्कड़ #Nojoto #nojotohindi