Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंडोली उपखंड क्षेत्र के ग्राम सथूर में गोरक्षा जन

 हिंडोली उपखंड क्षेत्र के ग्राम सथूर में गोरक्षा जन क्रांति यात्रा सथूर में निकाली गई! यात्रा तेजाजी चौक बस स्टैंड से होती हुई कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई गांव मे स्थित हरि की पैड़ी पर पहुंची जहां पर कथावाचक श्री धर्मबंधु जी गो पुत्र गोधाम वृंदावन द्वारा गो कथा का सुंदर वर्णन किया गया उन्होंने गौ कथा का महत्व बताते हुए गौ रक्षा पर जोर दिया और ग्राम वासियों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया ।
इस दौरान  वर्तमान में गौमाता की स्थिति पर चिंता जताई गो कथा से पूर्व रैली में आकर्षक झांकियों के साथ सैकड़ों ग्रामवासी यात्रा में शामिल हुऐ व यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया यात्रा में शिवसेना उप जिला प्रमुख राजेश खटीक बजरंग दल प्रखंड संयोजक भंवर जी गुर्जर शिवसेना ग्राम प्रमुख मनोज सैनी शिवसेना जिला प्रमुख आईटी सेल ब्रह्मभट्ट अजय कुमार बजरंगी सथूर के गौ रक्षा दल अध्यक्ष मनोज खारोल त्रिलोक खारोल जीतू शर्मा सहित सैकड़ों  ग्रामवासी मौजूद रहें।
 हिंडोली उपखंड क्षेत्र के ग्राम सथूर में गोरक्षा जन क्रांति यात्रा सथूर में निकाली गई! यात्रा तेजाजी चौक बस स्टैंड से होती हुई कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई गांव मे स्थित हरि की पैड़ी पर पहुंची जहां पर कथावाचक श्री धर्मबंधु जी गो पुत्र गोधाम वृंदावन द्वारा गो कथा का सुंदर वर्णन किया गया उन्होंने गौ कथा का महत्व बताते हुए गौ रक्षा पर जोर दिया और ग्राम वासियों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया ।
इस दौरान  वर्तमान में गौमाता की स्थिति पर चिंता जताई गो कथा से पूर्व रैली में आकर्षक झांकियों के साथ सैकड़ों ग्रामवासी यात्रा में शामिल हुऐ व यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया यात्रा में शिवसेना उप जिला प्रमुख राजेश खटीक बजरंग दल प्रखंड संयोजक भंवर जी गुर्जर शिवसेना ग्राम प्रमुख मनोज सैनी शिवसेना जिला प्रमुख आईटी सेल ब्रह्मभट्ट अजय कुमार बजरंगी सथूर के गौ रक्षा दल अध्यक्ष मनोज खारोल त्रिलोक खारोल जीतू शर्मा सहित सैकड़ों  ग्रामवासी मौजूद रहें।
islamkhan9857

Islam Khan

New Creator