Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब जब में खुद को अकेली पाती हूं उसकी यादों में मस्

जब जब में खुद को अकेली पाती हूं
उसकी यादों में मस्त मगन हो जाती हूं..

भूल के सारी दुनिया दारी
उसके चहरे के रौनक से निखार जाती हूं...

कहते हैं लोग की नशा सिर्फ शराब में होती हैं
पर में तो उसकी इन गहरी काली आखों के नशें में डूब जाती हूं...

खोई हू कुछ इस कदर में
तेरे गहराई की इस समंदर में..

की तेरे लफ्जों को सुन के
उस वादियों मै बहेती चले जाती हूं...

बस बहेती चले जाती हूं..।

©Writer Bulbul Namdev #lovequotes #lovesayari #LoveStory #lovelines #lovelifequotes #lovelike #loveforever #love

#ZulmKabTak
जब जब में खुद को अकेली पाती हूं
उसकी यादों में मस्त मगन हो जाती हूं..

भूल के सारी दुनिया दारी
उसके चहरे के रौनक से निखार जाती हूं...

कहते हैं लोग की नशा सिर्फ शराब में होती हैं
पर में तो उसकी इन गहरी काली आखों के नशें में डूब जाती हूं...

खोई हू कुछ इस कदर में
तेरे गहराई की इस समंदर में..

की तेरे लफ्जों को सुन के
उस वादियों मै बहेती चले जाती हूं...

बस बहेती चले जाती हूं..।

©Writer Bulbul Namdev #lovequotes #lovesayari #LoveStory #lovelines #lovelifequotes #lovelike #loveforever #love

#ZulmKabTak