Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस उम्मीद से मत फिसलो, कि तुम्हें कोई उठा लेगा !!

इस उम्मीद से मत फिसलो,
कि तुम्हें कोई उठा लेगा !!

सोच कर मत डूबो दरिया में,
कि तुम्हें कोई बचा लेगा…!!

ये दुनिया तो एक अड्डा है,
तमाशबीनों का दोस्तों,

गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो
यहां हर कोई मज़ा लेगा…!!! #bhrat 
वक़्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीं खोते,
इस उम्मीद से मत फिसलो,
कि तुम्हें कोई उठा लेगा !!

सोच कर मत डूबो दरिया में,
कि तुम्हें कोई बचा लेगा…!!

ये दुनिया तो एक अड्डा है,
तमाशबीनों का दोस्तों,

गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो
यहां हर कोई मज़ा लेगा…!!! #bhrat 
वक़्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीं खोते,