Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदाया अब जरा उन्हें जीने का सलीका सीखा दे, या फिर

खुदाया अब जरा उन्हें जीने का सलीका सीखा दे,
या फिर हमे मरने का तरीका सीखा दे/१

खुदाया जो करते है बात _बात पे हकदार की
*हकतल्फी,उन्हें हक अदा करने का तरीका सीखा दे//२

खुदाया एक मैं ही नही हैरानो परेशान,मुझ जैसौ को
इनसे निजात पाने का तरीका सीखा दे//३

खुदाया तेरे ही जहां में उनकी नफरतों का आलम न पूछ,
के इनको उल्फतें फैलाने का तरीका सीखा दे//४

खुदाया अब तेरे मोजजे के है सब मुंतजिर,जो सताते है 
मुजलुम को तू उन्हे रहम करने का तरीका सीखा दे//५

खुदाया"शमा"को फर्ज ने उम्र से जो बड़ा बना दिया है,तु
जिंदगी के ज़द्दोज़बर में उसे लड़ने का तरीका सिखा दे//६
#shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
  #lightpole खुदाया अब जरा उन्हें जीने का सलीका सीखा दे,या फिर हमे मरने का तरीका सीखा दे/१

खुदाया जो करते है बात _बात पे हकदार की
*हकतल्फी,उन्हें हक अदा करने का तरीका सीखा दे//२
*अधिकार से वंचित करना

खुदाया एक मैं ही नही हैरानो परेशान,मुझ जैसौ को इनसे निजात पाने का तरीका सीखा दे//३

#lightpole खुदाया अब जरा उन्हें जीने का सलीका सीखा दे,या फिर हमे मरने का तरीका सीखा दे/१ खुदाया जो करते है बात _बात पे हकदार की *हकतल्फी,उन्हें हक अदा करने का तरीका सीखा दे//२ *अधिकार से वंचित करना खुदाया एक मैं ही नही हैरानो परेशान,मुझ जैसौ को इनसे निजात पाने का तरीका सीखा दे//३ #Live #writersofindia #yrending #shamawritesBebaak

567 Views