Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल उदास है उसका सुकून तुम बन जाओ, उबलते हुए पानी

दिल उदास है उसका सुकून तुम बन जाओ,
उबलते हुए पानी का ठहराव तुम बन जाओ,
इक कतरा ही चख लू, तेरे इश्क़ की मोहब्ब्त को,
जो समंदर ठहरा है मुझ में उसका बहाओ तुम बन जाओ...❤️

©Reena Sharma
  #Love #Hindi #nojotohindi #reenasharma3011  बाबा ब्राऊनबियर्ड Sheera Singh Vinee Rajput Barun ThAkuR Shah Fiaz Khan