Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल भूल जा ना मुझे मैं भी भूला चुकी तुझे अब याद न

 चल भूल जा ना मुझे
मैं भी भूला चुकी तुझे

अब याद नहीं तेरे माथे पर बिखरे बाल
न याद मुझे वो तेरे गोरे गोरे गाल

भूल चुकीं हूँ वो नीम का पेड़ जहाँ बैठे थे पहली दफा, 
नहीं याद वो तेरी सांसों की ताजी हवा

वो बातें तो बिल्कुल भी याद नहीं जब तुझसे लड़ी थी मैं, 
और वो घड़ी जब बारिश में घंटों खड़ी थी मैं

भूल चुकी हूँ तुझसे रात रात बतियाना
अब सच में याद नहीं तेरे लिए हसना, या रोना

तेरी हसी, तेरी आंखें, तेरी खुशबू तेरी सांसें
सब हां सब भूल चुका है मुझे
सुन तु भी भूल जा मुझे....

©Geet Sangeet
  #life #geetsangeet #nojoto#latest
horrordictinory2711

Sangeet...

Bronze Star
Super Creator
streak icon201

life #geetsangeet nojoto#latest #SAD

288 Views