Nojoto: Largest Storytelling Platform

""""मत जा रूठ कर दूर मुझसे"""" देख यारा.....

""""मत जा रूठ कर दूर मुझसे""""
देख यारा.....                          
                 मैंने तेरी हर कमियों को स्वीकारा है
तेरी हर हद को जानकर भी तुझे अपनाया है
तूने हमें कितना नहीं सताया है
फिरभी मैंने मुस्कुराकर सबको भुलाया है
इतना दर्द दिए हो
फिरभी मैंने सदा तुझे गले लगाया है
तो आज
     मैं जो तेरी बिन इजाजत के तुझे स्पर्श क्या कर ली
तू इतना नाराज हो गया कि
मुझसे ही दूर जाने की बात कर रहा है
ये तो इंसाफ नहीं हुआ
मैंने इतनी दफा माफ किया है तुझे
तू बस एक बार माफ कर गले लगा ले मुझे
हां यारा.......
मत जा रूठ कर दूर मुझसे
                            @#@#खुशबू कुमारी #alone #मत जा दूर यारा
""""मत जा रूठ कर दूर मुझसे""""
देख यारा.....                          
                 मैंने तेरी हर कमियों को स्वीकारा है
तेरी हर हद को जानकर भी तुझे अपनाया है
तूने हमें कितना नहीं सताया है
फिरभी मैंने मुस्कुराकर सबको भुलाया है
इतना दर्द दिए हो
फिरभी मैंने सदा तुझे गले लगाया है
तो आज
     मैं जो तेरी बिन इजाजत के तुझे स्पर्श क्या कर ली
तू इतना नाराज हो गया कि
मुझसे ही दूर जाने की बात कर रहा है
ये तो इंसाफ नहीं हुआ
मैंने इतनी दफा माफ किया है तुझे
तू बस एक बार माफ कर गले लगा ले मुझे
हां यारा.......
मत जा रूठ कर दूर मुझसे
                            @#@#खुशबू कुमारी #alone #मत जा दूर यारा