Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे अल्फाज़ो पर तोहमत मत लगा ज़रा आईने में तेरा मिज़

मेरे अल्फाज़ो पर तोहमत मत लगा
ज़रा आईने में तेरा मिज़ाज़ देख ले।

हर जगह चर्चा है तेरी बेवफाई का
तू हर अखबार हर किताब देख ले ।

मैंने आज फिर पी है होश खोने तक
ये टूटा गिलास ये बिखरी शराब देख ले।

की दिल टूटा है हज़ारो दफा मेरा
कभी आके ज़रा हिसाब देख ले । #मिज़ाज़
#राजू थापा
#राजमस्ताना
मेरे अल्फाज़ो पर तोहमत मत लगा
ज़रा आईने में तेरा मिज़ाज़ देख ले।

हर जगह चर्चा है तेरी बेवफाई का
तू हर अखबार हर किताब देख ले ।

मैंने आज फिर पी है होश खोने तक
ये टूटा गिलास ये बिखरी शराब देख ले।

की दिल टूटा है हज़ारो दफा मेरा
कभी आके ज़रा हिसाब देख ले । #मिज़ाज़
#राजू थापा
#राजमस्ताना