Nojoto: Largest Storytelling Platform

दौर हर तरफ बर्बादियों का दौर है भैंस है, जिसकी ला

दौर
हर तरफ बर्बादियों का दौर है 
भैंस है, जिसकी लाठी में जोर है
देश मे है आज ऐसी व्यवस्था
लूट व आतंक मचा चहुंओर है।

जिन हाथों में देश की बागडोर है
बन गए हैं नेता कुछ जो चोर है

अंग्रेजों को वो लुटेरे कहते थे
मामला लगता यहां कुछ और है

देश के दो टुकड़े हुए तो क्या भला
लुट रही है दिल्ली लुटा लाहौर है,

©Vijay Vidrohi
  #दौर  Urmeela Raikwar (parihar) ram singh yadav Tannu saini palak gupta Rajkumar Nagar