क्या कहुँ कैसि हो तुम, थोड़ी थोड़ी पगली, थोड़ी सी नटखट हो तुम!! रातों को सपनों से जगाती,और दिन में हसीन खुआब दिखाती सुन्दर हादसा हो तुम!! क्या कहुँ कौन हो तुम, धक धक करती मेरे धड़कन और जिवन संगीत के सात सूर हो तुम! मेरे हर सबाल के जबाब और जबाब में छिपा ज्जबात हो तुम!! क्या कहुँ क्या हो तुम, समुद्र किनारे कि मैं रेत और मुझसे हर पल टक्कराती लहर हो तुम! मेरे हर ईबादत के पावन लव्ज़ और लव्जों से बना अनमोल कबिता हो तुम!! क्या कहुँ कियों हो तुम, मुझे मुझीसे मिलाता सांस और सही राह दिखाती जिवन साथी हो तुम! दुनिया के भिंड में कहीं खुद को खो ना दुं, मेरे साथ हर पल रहती परछाई हो तुम!! #devilseye #stupidthoughts #fear2loose #yqbaba #yqdidi #yourthoughts #missing