Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल की बात कहे तो किससे, कोई मेरी सुनता ही नहीं। स

दिल की बात कहे तो किससे, कोई मेरी सुनता ही नहीं।
सब अपने में मस्त हैं ।
सबका काम निकल गया, किसी को क्या फर्क पड़ता है, हम जिये या मरें।
सच बोलूं तो आजकल की दुनियाँ सिर्फ पैसे वालों को देखती है ।
अगर उसे एक सुई भी चुभ जाये अपना सारा काम छोड़ छार कर उसका हाल चाल जानने पहुँच जाती है ।
और मैं ऐसी दुनियादारी से दुनियाँ वालों से नफरत सिर्फ नफरत करता हूँ ।
मेरे प्रसनल ऐटिटूड लाइफ में ना ऐसे लोगों के लिए कभी जगह थी, ना कभी होगी।
शेष :-

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #dilkibaat #Nojoto #nojoto❤ #Nojoto_Friends_2023 #nojoto_stories_2023 #Nojoto_Dil_Ki_Baat_Story  #Nojoto_Dil_Ki_Baat_Story_2023